
अब अपने राईट क्लिक को बनाइये और भी बेहतर अब आप राईट क्लिक कर आपने ताजे प्रयोग की गयी फाइल्स और फोल्डर तक पहुँच सकते हैं ।इसमें आप ये भी निर्धारित कर सकते है की मेनू में कितनी फाइल और फोल्डर की सूची दिखाई देगी जैसे 10 या 100 ।एक छोटा मुफ्त औजार सिर्फ 900 केबी आकार में ।