कई बार गलती से या कम महत्व की समझ हम कई फाइलें अपने कंप्युटर से डिलीट कर देते है लेकिन कभी न कभी उन फाइलों की हमें जरुरत पड़ जाती है ऐसी स्थिति में जाल तंत्र पर ऐसे कई डाटा रिकवरी सोफ्टवेयर उपलब्ध है जो डिलीट की हुयी फाइलों को कंप्युटर से वापस खोज निकालते है यही नही ये इस तरह के डाटा रिकवरी टूल सोफ्टवेयर फॉर्मेट की हुयी हार्ड डिस्क से भी डाटा रिकवर कर लेते है कंप्युटर विशेषग्य इन्ही डाटा रिकवरी टूल्स की सहायता से कंप्युटर ख़राब होने से खोये डाटा वापस रिकवर करते है आपको भी कभी ऐसी जरुरत पड़ जाए तो चटका लगाकर डाटा रिकवरी सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कंप्युटर में इंस्टाल करलें इस सोफ्टवेयर को काम लेना भी बड़ा आसान है
Recuva - File Recovery
0 comments:
Post a Comment