• 1 Project 1
    Suspendisse turpis arcu, dignissim ac laoreet a, condimentum in massa.
  • 2 Project 2
    uisque eget elit quis augue pharetra feugiat.
  • 3 Project 3
    Sed et quam vitae ipsum vulputate varius vitae semper nunc.
  • 4 Project 4
    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.
| |



विंडोज में एक बड़ी अच्छी सुविधा है ऑटो प्ले की जिससे अगर आप कोई यूएसबी डाटा ड्राइव या कोई सीडी/डीवीडी अपने कंप्यूटर में लगाते है तो एक विंडो में कुछ विकल्प आते हैं कि आप अपनी इस डिवाइस में कौन सा काम करना चाहते हैं ।
पर ये ऑटो प्ले ही आजकल पेन ड्राइव से वायरस फ़ैलाने में बहुत बदनाम भी है ऐसे में अगर आपने अपने कंप्यूटर में
ऑटो प्ले बंद कर दिया है तो भी अब इस टूल कि मदद से को खोले बिना डेस्कटॉप से ही पेन ड्राइव या सीडी/डीवीडी ड्राइव तक पहुँच सकते हैं ।

ये टूल आपके कंप्यूटर में यूएसबी ड्राइव या सीडी डीवीडी लगाते ही डेस्कटॉप पर उसका एक आइकन बना देता है जिससे आप आसानी से अपनी डिवाइस तक पहुँच सकते है ।

यही सुविधा मैंने उबुन्टु का उपयोग करते हुए देखी थी जो कि मेरे लिए काफी उपयोगी रही थी, अब विंडोज में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं ।

सबसे पहले तो आप इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें, इंस्टाल करते हुए ध्यान रखें कि Start With Windows विकल्प का चुनाव जरुर करें ।

इंस्टाल होने के बाद ये आपके टास्कबार में एक आइकन के रूप में रहेगा जिस पर क्लिक कर आप इसकी सेटिंग्स अपनी पसंद के अनुसार कर पायेंगे या फिर राईट क्लिक कर इस टूल को बंद भी कर पायेंगे ।


सिर्फ 353 केबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

0 comments:

Post a Comment