सर्च इंजन की दुनिया का महारथी गूगल जल्द ही एक ऐसा साफ्टवेयर विकसित करने जा रहा है जिससे इंटरनेट के जरिये टेलीविजन देखना आसान हो सकेगा। इस नए सॉफ्टवेयर के विकास में सोनी कॉर्प, इंटेल कॉर्प और लॉजीटेक इंटरनेशनल साउथ अफ्रीका समेत कई कंपनियां रुचि दिखा रही हैं।
कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में स्थित गूगल फिलहाल इस तकनीक के विकास के लिए तीन हजार से अधिक डेवलपर्स से संपर्क में हैं जो 19 से 20 मई तक होने वाले इसके कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे।हालांकि इस मामले से जुडे एक जानकार ने बताया कि कंपनी इस तकनीक के और भी विकसित हो जाने तक इस पर विचार विमर्श में देरी कर सकती है। गौरतलब है कि गूगल अपनी नई तकनीकों से डेवलपर्स को रुबरु कराने के लिए साल में एक बार ऐसे कांफ्रेंस का आयोजन करता हैा गूगल, एप्पल इंक और अन्य कंपनियों ने जिस तरह स्मार्टफोन के लिए डेवलपर्स को अपनी ओर खींचा था उसी तरह गूगल के टीवी प्लेटफार्म के लिए भी डेवलपर्स की होड शुरु होने की उम्मीद हैा गूगल की नई तकनीक से शुरु की जाने वाली यह सेवा यूजर्स को इंटरनेट से सभी तरह की प्रोग्रामिंग तक पहुंच आसान कर देगा ा पिछले साल इस सिलसिले में शुरु हुआ टेस्ट कंपनी के बहुत कम कर्मचारियों और उनके परिवारों तक ही सीमित हैा
0 comments:
Post a Comment