बेंगलूर की एक कंपनी ने एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स तैयार किया है जिसके जरिये आप इंटरनेट पर मौजूद वीडियो अपने ड्राइंग रुम में लगे टीवी के बडे स्क्रीन पर आसानी से देख सकेंगे। व्यू नाउ नाम से शुरु यह इंटरनेट टीवी प्लेटफार्म लोगों को अपने कंप्यूटर के छोटे स्क्रीन पर देखने के झंझट से मुक्ति दिलाएगा और इस तरह यह इंटरनेट वीडियो और टीवी के बीच की खाई को भी खत्म करेगा।
इस सेट टॉप बॉक्स को बनाने वाली कंपनी वेरिस्मो नेटवर्क्स के सह संस्थापक सतीश मुगुलवल्ली कहते हैं कि व्यू नाउ नए जमाने के मल्टीमीडिया इंटरनेट को टीवी जैसे एंटरटेनमेंट सिस्टम को एक साथ जोडता है। यह इंटरनेट को सीधे टीवी पर दिखाता है जिससे दर्शक बखूबी परिचित होते हैं। भारत में यह गजट इसी महीने लॉंच होने वाला है और इसकी कीमत पांच से छह हजार रुपये होगी।
0 comments:
Post a Comment