
आपके विंडोज के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर में से एक का नया संस्करण K-Lite Codec Pack 6.0.0 Full ।इसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर पर किसी भी फॉर्मेट की विडियो या ऑडियो फाइल चला पायेंगे चाहे वो Flv हो Mp4 या 3gp या फिर डीवीडी की Vob फाइल ।इसे इन्स्टाल करने के बाद आपको अन्य कोई ऑडियो विडियो प्लेयर इन्स्टाल करने की जरुरत नहीं आपकी सभी ऑडियो विडियो फाइल्स विंडो मीडिया प्लेयर और मीडिया प्लेयर क्लासिक पर चलेंगी ।इसके कुछ अतिरिक्त फायदे भी है जैसे आप विडियो का रंग और प्रकाश अपनी इच्छानुसार संयोजित कर पायेंगे ।एक उपयोगी और जरुरी औजार सिर्फ 15.66 एमबी आकार में ।








अगर आप अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ये एक और टूल जो आपके ड्राइव को अन्य उपयोगकर्ताओं से छुपा देगा ताकि उस ड्राइव के डाटा तक सिर्फ आपकी ही पहुँच रहे ।































