अगर आपके पास एक से ज्यादा प्रिंटर है तो ये टूल आपके लिए उपयोगी होगा । इसके प्रयोग से आप अलग प्रोग्राम के लिए डिफाल्ट प्रिंटर अलग अलग तय कर सकते है ।जैसे फोटो प्रिंट करने के लिए फोटोशोप में इंकजेट प्रिंटर और पेजमेकर के लिए लेजरजेट प्रिंटर ।इसमें प्रोग्राम चुनिए और उसके लिए प्रिंटर सेटिंग सुरक्षित करें बस आपके प्रोग्राम में डिफाल्ट प्रिंटर वही होगा जिसे उस प्रोग्राम के लिए आप ज्यादा प्रयोग करते हैं ।इसमें आप किसी प्रोग्राम में अन्य प्रिंटर का भी प्रयोग कर पायेंगे बस डिफाल्ट प्रिंटर की सेटिंग बदल जाएगी ।सिर्फ 371 केबी का छोटा मुफ्त औजार ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment