
कल गूगल का पेज खोलने पर ऐसा ही कुछ दिखाई देता रहा पहले तो ऐसा लगा की ये गूगल का नया लोगो है ।कुछ खोज खबर ली तो पता चला की गूगल पर अब पैकमैन गेम खेल भी सकते है । आज ये पेज दिखाई नहीं दे रहा पर आपको निराश होने की जरुरत नहीं है ।गूगल अब भी आपको सर्च पेज पर ही पैकमैन गेम खेलने की सुविधा दे रहा हैhttp://www.google.com/pacmanइस पते पर जाइये इसे अपना होमपेज बनाइये और अब चाहे गूगल सर्च करें या गेम खेलें ।गेम खेलने के लिए ये पेज खोल कर इंटर की दबाइए अब अपने कीबोर्ड के एरो की को दबकर पैकमैन को ऊपर नीचे आगे पीछे ले जाइये ।
0 comments:
Post a Comment