(1) कंप्यूटर की रजिस्ट्री को नियमित अंतराल पर साफ करते रहने से कंप्यूटर की स्पीड बनी रहती है। रजिस्ट्री क्लीनिंग के लिए बहुत से सोफ्टवेयर नेट पर मुफ्त मे उपलब्ध है। इसके लिए किसी विशेष जानकारी की भी जरुरत नही है। नेट पर उपलब्ध एक अत्यन्त उपयोगी रजिस्ट्री क्लीनिंग सोफ्टवएयर को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे।
(2) कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को नियमित अंतराल पर डीफ्रैग करना कभी न भूले। डीफ्रैग करने से प्रोग्राम और फाइल नियमित तरीके से व्यवस्थित हो जाता है और किसी भी ऍप्लिकेशन को खोलने मे कम समय लगता है।
आप All Program मे Accessories के अन्दर system tools मे Defrage पर क्लिक कर कंप्यूटर को defrage कर सकते है।
(3) कंप्यूटर के हार्ड डिस्क मे मौजूद टेम्पोरेरी फाइल को भी मिटाते रहने से हार्ड डिस्क मे जगह बना रहता है और कंप्यूटर भी तेज चलता है। इसके लिए windows xp मे Start मेनू मे All Programs - Accessories - System Tools - Disk Cleanup पर क्लिक कर प्रत्येक ड्राइव से अवांछित फाइल को हटा सकते है।
0 comments:
Post a Comment