अपने कंप्यूटर पर तो एक अच्छा एंटी वायरस लगाकर सुरक्षित रह सकते है पर जब भी आप अपना पेन ड्राइव किसी अन्य कंप्यूटर में लगाते हैं तो उसमे से वायरस और अपय्वेयर आपके पेन ड्राइव में Autorun.inf फाइल के रूप में आ ही जाते हैं ।इस समस्या से निपटने के लिए एक औजार जो आपके पेन ड्राइव को इन फिल्स से सुरक्षित कर देगा ।उपयोग में आसान बस अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाइए और ये प्रोग्राम शुरू कर Vaccinate USB बटन पर क्लिक कर दें ।अब आपका पेन ड्राइव सुरक्षित है ।इस टूल का प्रयोग करने से पहले सुनिश्चित कर लें की जिस कंप्यूटर से आप अपने पेन ड्राइव को सुरक्षित करें वो वायरस से मुक्त हो । सिर्फ 804 केबी आकार का छोटा मुफ्त औजार ।
Posted by
PRINCE ARORA
|
at
9:13 PM
|
Labels:
PEN DRIVE
अपने पेन ड्राइव को वायरस से सुरक्षित करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment