जिस से आप का कंप्यूटर हमेशा चका-चक रहेगा/
किसी प्रोग्राम के कै्रश होने या पॉवर कट होने से आपका पीसी हार्ड डिस्क पर एरर्स क्रिएट कर सकता है/
इसके लिए अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को किसी प्रकार के एरर के लिए चेक करें/
डिस्क चेकिंग के लिए माय कंप्यूटर पर जाएं/
जिस डिस्क को आप चेक करना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करें और फिर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें, प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स में टूल्स टैब पर क्लिक करें, एरर चेकिंग सेक्शन में चेक नाउ बटन प्रेस करें, कंप्यूटर पर एरर चेक करने के लिए चेक डिस्क को एक्सेस करें/
एरर्स की गिनती के अनुसार डिस्क चेकिंग में करीब एक घंटा लग सकता है/
डिस्क चेकिंग हफ्ते में एक बार की जा सकती है/
जिस से आप का कंप्यूटर हमेशा चका-चक रहेगा,
0 comments:
Post a Comment