हमेशा की तरह रजिस्ट्री एडिटर खोलिए ( start>run>regedit.exe) -इस एंट्री पर जाइये- HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Internet Explorer\Main" Main " नामक फोल्डर को क्लिक करते ही दायीं तरफ काफी सारी रजिस्ट्री वैल्यू दिखने लगेंगी / इनमे से " windo title " नामक वैल्यू को खोजें ( आशा है आपको नहीं मिलेगी, क्यूंकि वहाँ होती भी नहीं है,
विंडोस के कुछ पुराने वर्जन में इसका प्रयोग किया जाता था किन्तु अब नहीं ) तो सीधे अब जाएँ रजिस्ट्री एडिटर के ऊपर के मेनू में व " edit " विकल्प में से चुने " new " और new में से " string value " को चुनें/अब आपको फिर से दायीं तरफ एक बढ़ी हुई रजिस्ट्री वल्यु मिलेगी जिसका नाम रखें " Window Title " व इस पर डबल क्लिक करें और प्राप्त विंडो में टाइप कर दें अपना मनचाहा शब्द, जिसे आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के टाइटल में दिखाना चाहते हैं
अब लोग ऑफ करके लोग ऑन करें जिससे किये हुए परिवर्तन दिख सकें /अब तक यदि ध्यान से सरे लेख पढ़े होंगे तो आप जन गए होंगे की क्यूंकि यह परिवर्तन " current user " नामक फोल्डर में किया है इसलिए यह सिर्फ आपके अकाउंट में ही काम करेगा /
0 comments:
Post a Comment