
एक टूल जो आपको अपने कंप्यूटर के ड्राइवर का बैक अप् लेने और उसे बाद में फिर से परयोग करने की सुविधा देता है ।अगर आपका कंप्यूटर वायरस या अन्य कारणों से फॉर्मेट करना पड़े तो ये टूल आपके कंप्यूटर के किसी एक या फिर सभी इंस्टाल्ड ड्राइवर्स का बैकअप् लेकर उन्हें नए इन्स्टाल विंडोज में रिस्टोर करने की सुविधा देता है ।एक जरुरी और उपयोगी औजार सिर्फ 2 एमबी आकार में और पोर्टेबल तो इन्स्टाल करने की जरुरत नहीं ।
0 comments:
Post a Comment