अपने इंटरनेट कनेक्शन को औरों की पहुँच से दूर रखिये इस औजार के उपयोग से ।इसके प्रयोग से आप किसी कंप्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग रोक पायेंगे ।आपका इंटरनेट चाहे डायल अप् हो या लैन कनेक्ट तो होगा पर कोई वेबपेज नहीं खुलेगा न कोई लिंक डाउनलोड होगी ।प्रोग्राम को इंस्टाल करते समय अपनी पसंद का पासवर्ड लगा दें जिससे इस सॉफ्टवेयर तक सिर्फ आपकी हो पहुँच रहे ।प्रोग्राम को शुरू कर Option टैब पर क्लिक करें अब Activate या Deactivate बटन पर क्लिक करके इंटरनेट प्रयोग को शुरू या बंद कर सकते हैं ।इसमें इंटरनेट का प्रयोग करने वाले प्रोग्राम को अलग अलग बंद करने की भी सुविधा है ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
ये ट्रायल वर्जन है
0 comments:
Post a Comment