
इंटरनेट चैटिंग के लिए सबसे लोकप्रिय उपायों में से एक है याहू मैसेंजर ।इस सुविधा का प्रयोग करने के लिए आपको याहू मैसेंजर सॉफ्टवेयर की जरुरत होती थी पर अब नहीं एक ऑनलाइन तरीका जहाँ से आप ऑनलाइन याहू मैसेंजर का प्रयोग कर पायेंगे ।ये आपके सॉफ्टवेयर की जगह ले सकता है और ये भी की इसके द्वारा आप किसी अन्य कंप्यूटर से भी याहू मैसेंजर का प्रयोग कर पायेंगे बिना सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किये हुए ।
0 comments:
Post a Comment