सेलफोन के चोरी होने या खराब होने पर आपको फोन से ज्यादा उसमें सुरक्षित डाटा की होती है। लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसका भी हल निकाल लिया है। बीएसएनएल ने अपनी तरह की यूनीक फोन बेकअप सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के तहत जिनके पास जीपीआरएस सेलफोन हैं, वे अपने सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर लिस्ट, एसएमएस, वीडियो एवं म्यूजिक क्लिप सब कुछ सेव कर सकेंगे, जबकि नॉन जीपीआरएस हेंडसेट में सिर्फ कॉन्टेक्ट्स नंबर लिस्ट ही सेव हो सकेगी। यह सुविधा पंजाब और चंडीगढ़ सर्किल में लागू कर दी गई है।एसएमएस पर उपलब्ध होगी यह सुविधा:बीएसएनएल की यह सुविधा लेने के लिए सेलफोन उपभोक्ता को मात्र एक एसएमएस करना होगा। इसके लिए अपने हेंडसेट से एसयूबी टाइप कर 58989 पर एसएमएस करना होगा। इसके लिए बीएसएनएल की ओर से 30 रुपये प्रतिमाह चार्ज किए जाएंगे। इसके बाद मोबाइल सब्सक्राइबर के सेलफोन पर लिंक आयेगा और यह ऑ:शन उनके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा। इसकी खास बात यह भी होगी कि यह डाटा दो से तीन दिन में अपने आप अपडेट होता रहेगा। सब्सक्राइबर के डाटा की गोपनीयता बनाये रखने के लिए उसे एक यूजर नेम और पासवर्ड भी दिया जाएगा। जिसके जरिए वे अपने कॉन्टेक्ट्स व अन्य जरूरी डाटा एक्सेस कर सकेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment