इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को लगाएं ताला
अगर आप चाहते हैं की आपकी गैर मौजूदगी में आपके कंप्यूटर पर कोई दूसरा व्यक्ति इन्टरनेट इस्तेमाल न कर सके तो इसके लिए निचे बताये गए तरीके पर अमल करें .पहले internet explorer को खोलें फिर tools पर जाएँ वहां से internet options को क्लिक करें अब जो विंडो खुलेगी उसमें से content को सेलेक्ट करें .वहां से content advisor में enable पर क्लिक करें.अब content advisor की विंडो खुलेगी उसमे general पर क्लिक करें.इस विंडो में supervisor password के सामने create password पर क्लिक करें वहां पर अपना पासवर्ड टाइप करें फिर ओके कर दें .अब बाहर आ जाएँ .
अब कोई भी व्यक्ति आपके डाले गए पासवर्ड के बिना कोई भी वेबसाइट नहीं खोल सकता .यह ध्यान रहे यह पासवर्ड सिर्फ इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के लिए है अगर आपके कंप्यूटर में दूसरा कोई वेब ब्राउजर है तो उस पर यह पासवर्ड लागू नहीं होगा और कोई भी वेबसाइट बिना पासवर्ड के खुल जाएगी .
अब बताइये कैसी लगी जानकारी ..
0 comments:
Post a Comment