लो भाई अब ईमेल भेजने के बाद आप उसे वापस भी बुला सकते है। इस जादू को संभव बनाया है जीमेल ने।इसके लिए आपको कुछ करना नही है, बस जीमेल के लैब फीचर मे जाकर अन्डू सेंड मेल सेटिंग को सक्रिय करना होगा।और ये है भी बहुत आसन। चलिए इसे मै चित्र की मदद से समझाता हूँ।सबसे पहले आप जीमेल मे लोग इन करने के बाद लैब फीचर के हरे रंग के बटन पर क्लिक करे।
फिर Undo Send पर जाकर इसे सक्रिय कर दे।इसके बाद आप जब भी कोई मेल भेजेंगे तो आपको वह undo का विकल्प मिलेगा। पर ध्यान रखे कि ये विकल्प केवल 5 सेकंड के लिए होता है।
वैसे आप सेटिंग मे जाकर इस समय को बदल भी सकते है।
तो अब हो गया ना भेजे गए ईमेल को वापस बुलाना सम्भव...
2 comments:
काम की जानकारी है. धन्यवाद
इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार.
Post a Comment