• 1 Project 1
    Suspendisse turpis arcu, dignissim ac laoreet a, condimentum in massa.
  • 2 Project 2
    uisque eget elit quis augue pharetra feugiat.
  • 3 Project 3
    Sed et quam vitae ipsum vulputate varius vitae semper nunc.
  • 4 Project 4
    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.
| | Comments: (1)
नया K-Lite Codec Pack




आपके विंडोज के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर में से एक का नया संस्करण K-Lite Codec Pack 6.0.0 Full ।इसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर पर किसी भी फॉर्मेट की विडियो या ऑडियो फाइल चला पायेंगे चाहे वो Flv हो Mp4 या 3gp या फिर डीवीडी की Vob फाइल ।इसे इन्स्टाल करने के बाद आपको अन्य कोई ऑडियो विडियो प्लेयर इन्स्टाल करने की जरुरत नहीं आपकी सभी ऑडियो विडियो फाइल्स विंडो मीडिया प्लेयर और मीडिया प्लेयर क्लासिक पर चलेंगी ।इसके कुछ अतिरिक्त फायदे भी है जैसे आप विडियो का रंग और प्रकाश अपनी इच्छानुसार संयोजित कर पायेंगे ।एक उपयोगी और जरुरी औजार सिर्फ 15.66 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

| | Comments: (0)
एक और उपयोगी मीडिया प्लेयर



एक और मुफ्त छोटा मीडिया प्लेयर जो लगभग सभी तरह की ऑडियो विडियो फाइल चलाये ।मोशन कैप्चर, विडियो से थम्बनेल बनाने, एक्वलाइज़र जैसी कई सुविधाओं के साथ ।इसमें आप मुफ्त में स्किन डाउनलोड कर इसका रूप भी बदल सकते है ।छोटा 12 एमबी आकार का तेज मल्टीमिडिया प्लेयर ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

| | Comments: (0)
हर प्रोग्राम के लिए अलग प्रिंटर चुनियें



अगर आपके पास एक से ज्यादा प्रिंटर है तो ये टूल आपके लिए उपयोगी होगा । इसके प्रयोग से आप अलग प्रोग्राम के लिए डिफाल्ट प्रिंटर अलग अलग तय कर सकते है ।जैसे फोटो प्रिंट करने के लिए फोटोशोप में इंकजेट प्रिंटर और पेजमेकर के लिए लेजरजेट प्रिंटर ।इसमें प्रोग्राम चुनिए और उसके लिए प्रिंटर सेटिंग सुरक्षित करें बस आपके प्रोग्राम में डिफाल्ट प्रिंटर वही होगा जिसे उस प्रोग्राम के लिए आप ज्यादा प्रयोग करते हैं ।इसमें आप किसी प्रोग्राम में अन्य प्रिंटर का भी प्रयोग कर पायेंगे बस डिफाल्ट प्रिंटर की सेटिंग बदल जाएगी ।सिर्फ 371 केबी का छोटा मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

| | Comments: (0)
रंगीन डॉस कमांड प्रोम्प्ट


अगर आप अपने कंप्यूटर पर पुराने काले सफ़ेद DOS कमांड विंडो से ऊब चुके है तो ये रंगीन कमांड प्रोम्प्ट विंडो आपके लिए ।ये वैसे ही और वही सारे काम करेगा जो आपका पुराना DOS कमांड प्रोम्प्ट करता है बस थोड़े आकर्षक रंगीन रूप में ।सिर्फ 76 केबी का पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

| | Comments: (0)
PSD फाइल देखें बिना फोटोशॉप इन्स्टाल किये


अगर आपके कंप्यूटर पर फोटोशॉप इंस्टाल नहीं है तो आपको फोटोशॉप में बनी फाइल्स को देखने में मुश्किल हो सकती है पर अब नहीं एक छोटा पोर्टेबल औजार जिसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर में PSD फाइल्स देख सकेंगे बिना फोटोशॉप इन्स्टाल किये ।ये टूल फोटोशॉप फाइल को दिखाने के साथ उससे जुडी कुछ जानकारियां जैसे इमेज की लम्बाई चौड़ाई भी बताता है । इसमें सिर्फ आप फोटो देख सकेंगे उसे एडिट नहीं कर पायंगे ।सिर्फ 12 केबी का पोर्टेबल औजार अनजिप कर शुरू करें और अपनी PSD फाइल देख सकते हैं ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

| | Comments: (0)
अपने कंप्यूटर के ड्राइव को छुपायें

अगर आप अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ये एक और टूल जो आपके ड्राइव को अन्य उपयोगकर्ताओं से छुपा देगा ताकि उस ड्राइव के डाटा तक सिर्फ आपकी ही पहुँच रहे ।इसमें आप एक या सभी ड्राइव को छुपा सकते है बस उन ड्राइव को चुनिए जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं और एक क्लिक से उन्हें अन्य उपयोगकर्ताओ से छुपा दीजिये ।इस प्रोग्राम में पासवर्ड की सुविधा भी है ताकि इस प्रोग्राम के उपयोग से किसी ड्राइव को छुपाना या दिखाना सिर्फ आपके नियंत्रण में हो ।ऐसा ही काम के द्वारा भी किया जा सकता है पर उसे हटाया भी से जा सकता पासवर्ड से सुरक्षित होने के कारण यह प्रोग्राम ज्यादा उपयोगी है ।मुफ्त 4.62 एमबी आकार का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

| | Comments: (0)
नया गूगल क्रोम


गूगल क्रोम के 4.1.249.1064 वर्जन के बाद से ही बीटा संस्करण आ रहे थे पर अब गूगल क्रोम का स्टेबल वर्जन Google Chrome 5.0.375.55 Full भी उपलब्ध है जो ज्यादा भरोसेमंद तेज और उपयोग में सुरक्षित है ।गूगल क्रोम शायद सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला ब्राउजर है और इसमें संभावनाएं बहुत है और मेरे लिए फ़ायरफ़ॉक्स के बाद दूसरा अच्छा इंटरनेट ब्राउजर है ।तो इस नए गूगल क्रोम को अपनाइए सिर्फ 16.6 एमबी आकार का उपयोगी औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

| | Comments: (0)
ख़राब सीडी/डीवीडी से डाटा प्राप्त करें


आपको भी ख़राब सीडी या डीवीडी से डाटा निकालने में मुश्किल हुई होगी या फिर आपके डिस्क पर डाटा राइट हुआ तो है पर वो दिखाई नहीं दे रहा ।ऐसे सभी समस्याओ का समाधान है ये मुफ्त औजार ।अपनी सीडी या डीवीडी ड्राइव चुने फिर एक फोल्डर चुनकर जिसमें आप डाटा सेव करना चाहे चुनकर ख़राब सीडी या डीवीडी का डाटा कॉपी कर पायेंगे ।सिर्फ 725 केबी आकार का उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

| | Comments: (0)
फोटो का आकार और फॉर्मेट बदलें




एक छोटा और पोर्टेबल औजार जिससे आप फोटो फाइल्स का आकार और फॉर्मेट बदल सकते हैं वो बड़ी आसानी से ।इसमें आप . bmp, .emf, .gif , .jpg, .png , .tiff, .wmf फोटो का आकार और फाइल फॉर्मेट बदल पाएंगे ।पोर्टेबल टूल है तो इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं सिर्फ 140 केबी आकार का औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


लिंक ठीक कर दी गयी है ।

| | Comments: (0)
फोटो से बनाइये विडियो


अपनी तस्वीरों को बदलिए विडियो में और साथ ही अपनी पसंद के गाने भी उस विडियो में लगा सकते हैं ।एक मुफ्त औजार जिसमे आप अपनी यात्रा या शादी के फोटो अल्बम को एक विडियो के रूप में बदल सकते हैं वो भी हर तस्वीर के बदलने के अलग अलग प्रभावों और अपनी पसंद के गाने के साथ ।इसमें आप फोटो फाइल के साथ साथ विडियो फाइल भी प्रयोग कर सकते है ।इस औजार का आकार है सिर्फ 13 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

इसके उपयोग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें (ये जानकारी अंग्रेजी भाषा में है )

| | Comments: (0)
गूगल में पैकमैन !!


कल गूगल का पेज खोलने पर ऐसा ही कुछ दिखाई देता रहा पहले तो ऐसा लगा की ये गूगल का नया लोगो है ।कुछ खोज खबर ली तो पता चला की गूगल पर अब पैकमैन गेम खेल भी सकते है । आज ये पेज दिखाई नहीं दे रहा पर आपको निराश होने की जरुरत नहीं है ।गूगल अब भी आपको सर्च पेज पर ही पैकमैन गेम खेलने की सुविधा दे रहा हैhttp://www.google.com/pacmanइस पते पर जाइये इसे अपना होमपेज बनाइये और अब चाहे गूगल सर्च करें या गेम खेलें ।गेम खेलने के लिए ये पेज खोल कर इंटर की दबाइए अब अपने कीबोर्ड के एरो की को दबकर पैकमैन को ऊपर नीचे आगे पीछे ले जाइये ।

| | Comments: (0)
ऑडियो कटर

एक छोटा आसान और मुफ्त ऑडियो कटर जिसमें आप MP3, AAC, WAV, WMA और OGG जैसी ऑडियो फाइल को काट पाएंगे ।अन्य ऑडियो कटर से अलग इसमें एक और सुविधा है की आप किसी फाइल से एक हिस्सा चुनकर सिर्फ उसे ही उस ऑडियो फाइल से हटा सकते हैं ।एक छोटा और मुफ्त उपयोगी औजार सिर्फ 3.6 एमबी आकार का ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


वैकल्पिक डाउनलोड लिंक ।


इसके उपयोग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें (ये जानकारी अंग्रेजी में है )

| | Comments: (0)
नया बेहतर टीम व्युवर


रिमोट डेस्कटॉप शेयरिंग प्रोग्राम्स में से सबसे बेहतर का नया संस्करण TeamViewer 5.0 Build 8421 Final ।संभव है कि आप इससे पहले से ही परिचित हों ये एक ऐसा औजार है जिसे आप दो कंप्यूटर में इंस्टाल कर दोनों को जोड़ सकते है वो भी बस एक आईडी नंबर और पासवर्ड की मदद से ।एक बहुउपयोगी औजार जो आपके डेस्कटॉप को किसी अन्य कंप्यूटर के साथ साझा करे, फाइल ट्रान्सफर करें विडियो ऑडियो कोंफ्रेंसिंग की सुविधा और भी बहुत कुछ ।ये नया संस्करण ज्यादा तेज और छोटा है धीमे इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी उपयोगी सर २.७ एमबी आकार का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

| | Comments: (0)
स्कैन कर डोक्युमेंट को बदले टेक्स्ट फाइल में



अगर आपको किसी डोक्युमेंट को टेक्स्ट में बदलना कहते है है तो यहाँ एक उपाय है ।अगर किसी डोक्युमेंट को एडिट करना है और आप नहीं चाहते की पूरा पेज फिर से टाइप करें तो डोक्युमेंट को टेक्स्ट फाइल में बदलना एक आसान उपाय हो सकता है ।इसके लिए आपके पास एक स्कैनर और माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2003 या उससे ऊपर के वर्जन की जरुरत होगी ।सबसे पहले तो अपने डोक्युमेंट को स्कैन कर Tiff फॉर्मेट में सेव करलें ।अब Microsoft Office Document Imaging प्रोग्राम शुरू करेंइसके लिए “Start” > “All Programs” > “Microsoft Office” > “Microsoft Office Tools” > “Microsoft Office Document Imaging” पर जाएँअब “File” मेनू में जाकर “Insert File” विकल्प चुने


कुछ इस तरह ।अब इस विकल्प में अपनी स्कैन की हुयी Tiff फाइल ओपन करें ।आपके डोक्युमेंट के टेक्स्ट में बदलने की प्रक्रिया पूरी होने पार “Send Text to Word” बटन पर क्लिक करेंये बटन कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा नीचे दिए चित्र में है ।

अब आपका डोक्युमेंट टेस्ट के रूप में माइक्रोसोफ्ट वर्ड में एडिटिंग के लिए तैयार है ।
| | Comments: (0)
जीमेल ने जोड़ी नयी सुविधाएँ


जीमेल उपयोग कर्ताओं के लिए गूगल ने इसे थोडा और बेहतर बनाया है ।अब आप जीमेल से २० एमबी के स्थान पर २५ एमबी तक की फाइल्स भेज पायेंगे ।Label सुविधा भी अब बेहतर हो गयी है अब आप एक या अनेक मेल्स को चुनकर Drag & Drop सुविधा का उपयोग कर सीधे ही पकड़कर किसी एक Label में डाल सकते हैं ।तो अब उपयोग करें बेहतर जीमेल का ।

| | Comments: (0)
अब माइक्रोसॉफ्ट का भी डाउनलोड मैनेजर

अब माइक्रोसॉफ्ट भी लेकर आया है डाउनलोड मैनेजर । अधिकतर ब्राउजर के पास अपने डाउनलोड मैनेजर साथ में ही दिए जाते है है जैसे फायरफोक्स में पर इंटरनेट एक्स्प्लोरर में ये सुविधा नहीं है इसी कमी को पूरा करने माइक्रोसॉफ्ट ये डाउनलोड मैनेजर लेकर आया है ।अगर आपके पास फायरफ़ॉक्स या अन्य कोई डाउनलोड मैनेजर है तो शायद ये आपके लिए उतना उपयोगी ना लगे । फिर भी एक बार आजमा कर देखा जा सकता है ।सिर्फ 1.1 एमबी आकार का औजार इंटरनेट एक्स्प्लोरर उपयोगकर्ताओ के लिए विशेष उपयोगी ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

| | Comments: (0)
नया फ्लैश प्लेयर 10.1.53.55 RC 5


इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए वेब पर विडियो फाइल्स देखने के लिए सबसे जरुरी उपकरण का नया संस्करणAdobe Flash Player 10.1.53.55 RC 5 ।अपने पुराने फ्लैश प्लेयर को अपडेट करना इसलिए जरुरी हैं की बहुत सारी वेबसाइट्स विशेषकर नयी वेबसाइट्स फ्लैश प्लेयर के नए वर्जन को ही सपोर्ट करती हैं ।इन्हें डाउनलोड करके अपना ब्राउजर बंद करें इन्हें इन्स्टाल करके फिर अपने ब्राउजर का प्रयोग करें ।इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए फ्लैश प्लेयर का आकार है 2.48 एमबी और अन्य ब्राउजर के लिए फ्लैश प्लेयर का आकार है 2.45 एमबी ।


इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


फायर फ़ॉक्स या अन्य ब्राउजर के लिए डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


वैकल्पिक डाउनलोड लिंक


इंटरनेट एक्स्प्लोरर


अन्य ब्राउजर

| | Comments: (0)
नया पीडीऍफ़ रीडर Foxit Reader 3.3.1 Build 051



पीडीऍफ़ फाइल को देखने के लिए एक बढ़िया औजार भारीभरकम Adobe Reader के सबसे बेहतर विकल्प का नया संस्करण Foxit Reader 3.3.1 Build 051 ।ज्यादा तेज पर आकार में छोटा उपयोग में आसान एक मुफ्त औजार ।इस औजार का आकार है 6.7 एमबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

| | Comments: (0)
सीडी डीवीडी बर्न करने का एक औजार






आपकी सीडी डीवीडी और ब्लू रे डिस्क बर्निंग की जरूरतों को पूरा करने ले लिए एक छोटा और आसान औजार नया FinalBurner 2.21.0.188 ।छोटा और तेज लगभग सभी बर्निंग कार्य करने में सक्षम जो आपका भारी भरकम नेरो करता है ,वो भी आपके कंप्यूटर पर कम से कम जगह लेकर । नेरो का एक मुफ्त और अच्छा विकल्प ।सिर्फ 10 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
| | Comments: (0)



यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने का एक आसान उपाय । एक वेबसाइट जहाँ से आप यूट्यूब विडियो को डाउनलोड कर सकते है बिना कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किये ।इस वेबसाइट से आप यूट्यूब विडियो को 3GP, FLV, MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं ।अपने यु ट्यूब विडियो का पता (जैसे http://www.youtube.com/watch?v=43eVH12CH9s ) इस वेबसाइट में पेस्ट करे और एक क्लिक करते ही कुछ ही देर में वो आपके लिए इस विडियो के डाउनलोड लिंक बना देगा ।विडियो डाउनलोड करने से पहले आपको एक Applet को RUN करने कहा जायेगा ये विडियो डाउनलोड करने के लिए जरुरी है और ये एक कंप्यूटर पर सिर्फ एक ही बार करना होगा ।इस उपयोगी वेबसाइट से आप सिर्फ यु ट्यूब ही नहीं DailyMotion, MetaCafe, iFilm आदि वेबसाइट के विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

| | Comments: (0)
अपना वजन घटकर स्लिम दिखें, फोटो में ही सहीं



अगर आप चाहते है की आप फले की तरह दुबले दिखें वो भी बिना मेहनत किये तो ये शायद न हो पाए पर आपकी फोटो जरुर स्लिम और फिट दिख सकती है ।अब आप अपने फोटो का वजन घटा कर दुबले दिख सकते हैं इस ऑनलाइन औजार की मदद से ।एक वेबसाइट जो आपके फोटो में वजन कम कर सकती है अपनी फोटो अपलोड करें और बाईं ओर दिए बार को स्क्रोल करके अपनी इच्छानुसार अपने फोटो को स्लिम बनाएं ।क्या पता कोई टेली मार्केटिंग कंपनी अपने वजन घटाने के उत्पाद के विज्ञापन के लिए आपको चुन लें ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

| | Comments: (0)
आप 20 या 30 साल बाद कैसे दिखेंगे ?




अभी देख लीजिये की आप २० या ३० साल बाद कैसे दिखेंगे ।
एक ऑनलाइन औजार जो आपको दिखायेगा की बढती उम्र में आप का चेहरा कैसे बदलेगा । अपनी फोटो चुनिए और उसकी उम्र बढ़ते देखिये . ये एकदम सटीक उपाय तो नहीं है पर मजेदार जरुर है । आप भी प्रयोग करके देखिये

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें

| | Comments: (0)

RAR फाइल को बदले ZIP फाइल में










अगर आपके पास winrar या 7Zip जैसे प्रोग्राम नहीं हो तो इन फाइलों को खोलना बहुत मुश्किल हो जाता है विंडोज एक्सपी में जिप व्युवर साथ ही होता है तो इन्हें खोलना आसान होता है ।एक टूल जो आपको रार फाइल को में बदलने की सुविधा देगा वो भी बस एक क्लिक से ।यही नहीं इसमें आप एक आर्काइव फाइल को दुसरे प्रारूप में भी बदल सकते हैं जैसे Zip फाइल को RAR या TAR फाइल में ।इसमें आप 7-ZIP, LZH, CAB, ZIP, ARJ, ACE, RAR, TAR, TGZ, GZ, Z, BZ2, YZ1, YZ2, GCA, BEL, RPM, DEB, BH, Noa32, HKI, PAQAR, SQX,HA,ZOO,UHARC,LFB, ZLIB, UCL, IMP, RS, SPL, APK, Arc, DZ, MSI, ALZ, PMA, PAQ7, CHM, UDA, PAQ8, Cryptonite, ISO, LZOP, BMA, ZIP AES (128,192,256), Nanozip Alpha, XZ जैसे आर्काइव फाइल्स को दुसरे प्रारूप में बदल सकते हैं ।एक उपयोगी 5 एमबी आकार का पोर्टेबल औजार ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।



वैकल्पिक डाउनलोड लिंक ।

| | Comments: (1)

पॉवर पॉइंट फाइल को बदले खुद चलने वाले स्लाइड शो में









पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन या फाइल को बदलिए खुद खुलने वाले स्लाइड शो exe में ताकि आपकी फाइल उन कंप्यूटर पर भी देखी जा सके जिनमे माइक्रोसोफ्ट ऑफिस ना हो ।अपनी पॉवर पॉइंट फाइल को चुनिए और बस एक क्लिक से उसे उसी फोल्डर में स्लाइड शो में बदल दीजिये जिसमें आपकी मुख्य फाइल है ।उपयोग में आसान और उपयोगी 4.76 एमबी आकार का पोर्टेबल औजर इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।



वैकल्पिक डाउनलोड लिंक ।

| | Comments: (0)

क्या है ट्रायल और फुल वर्जन और क्रैक

कुछ समय पहले पूछा गया था इनके बारे में यहाँ पर मैं अपनी तरह से बताने का प्रयास कर रहा हूँ ।सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी या व्यक्ति अपने सॉफ्टवेयर को या तो कीमत लेकर उपयोग करने देते है या फिर मुफ्त रखते है ।जो सॉफ्टवेयर मुफ्त मिलते है उन्हें Freeware कहते है ये पूरी तरह पूरे उपयोग के लिए मुफ्त होते हैं ये कह सकते है की ये मुफ्त में मिलने वालें Full Version हैं ।दूसरी तरह के सॉफ्टवेयर वो होते हैं जिनके उपयोग के लिए आपको भुगतान करना होता है ऐसे सॉफ्टवेयर ज्यादातर व्यावसायिक कामो के लिए या विशेष जरूरतों के लिए बनवाये गए होते है ।तीसरी तरह के सॉफ्टवेयर Shareware होते हैं ये वो सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें इनके निर्माता मुफ्त उपयोग करने की सुविधा देते है पर सीमित समय या सॉफ्टवेयर में सीमित सुविधाओ के साथ इन्हें ही Trail Version भी कहते है ।जब आप इनके खरीद लेते है और समय या सुविधाओ की सीमा हटा दी जाती है और आप इनका पूरा प्रयोग कर सकते है तो ये Full Version में बदल जाते है ।क्रैक (Crack) सॉफ्टवेयर में लगायें गए सीमित अवधि या सीमित सुविधाओ के प्रयोग को बिना सॉफ्टवेयर के किसी सॉफ्टवेयर की मदद से हटाना क्रैक या पैच (Patch) करना है ।जैसा की आप समझ ही गए होंगे की ये अवैधानिक है और पायरेसी है । पर फिर भी इसका प्रयोग बहुत ज्यादा होता है ।सीरियल (Serail)- ये वो चाबी है जिसके द्वारा सॉफ्टवेयर पर लगे सीमित प्रयोग के ताले को हटाया जाता है ये आप सॉफ्टवेयर निर्माता से खरीद भी सकते है या पायरेटेड सीरियल देनी वाली वेबसाइट से भी मिलती है पर ऐसा करना पायरेसी की श्रेणी में आता है जो जुर्म है ।इस लेख में सुधार की सम्भावना है और रहेगी ।
| | Comments: (0)

अपनी तस्वीरों से बनायें पीडीऍफ़









अब आप फोटो को भी पीडीऍफ़ फाइल में बदल सकते हैं सिर्फ एक फोटो को ही नहीं बल्कि कई फोटो को ।अलग अलग फॉर्मेट के फोटो को भी एक पीडीऍफ़ फाइल में बदला जा सकता है इस मुफ्त औज़ार की सहायता से ।अपने फोटो को इसमें डालें मेनू में जाकर अपनी आवश्यकतानुसार सेट्टिंग करें ।और बस एक क्लिक से आपकी पीडीऍफ़ फाइल तैयार हो जाएगी ।सिर्फ 1 एमबी आकर का मुफ्त और पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


इसे डाउनलोड करने की दूसरी लिंक ये है ।
| | Comments: (0)

अपने विंडोज एक्सपी को सुधारें






अगर आपके कंप्यूटर में बार बार खराबी आ जाती है या Blue Screen Of Death कि परेशानी है या आपके कंप्यूटर पर .dll file missing का एरर आ रहा है तो इन सभी समस्याओ को ठीक करने का एक मुफ्त उपाय है ये औजार ।ये आपके कंप्यूटर पर सभी .dll फाइल्स को फिर से इन्स्टाल कर देता है जिससे ऊपर बताई गयी समस्याएं ख़त्म हो जाती हैं ।5.6 एमबी का उपयोगी मुफ्त औज़ार ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।




वैकल्पिक डाउनलोड लिंक ।

| | Comments: (0)
अपने चेहरे को बनायें कंप्यूटर का लोगिन पासवर्ड


अब अपने चेहरे को बना सकते है आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड इस मुफ्त औजार की सहायता से ।उपयोग में आसान बस एक बार अपने चेहरे को इसमें रजिस्टर कर दीजिये और अगली बार बस अपने कंप्यूटर को देखकर ही लोगिन कीजिये ।इसके उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर पर वेबकैम और विंडोज विस्टा या विंडोज सेवन इन्स्टाल होना जरुरी है . लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष उपयोगी अपने कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं ।सिर्फ 8.3 एमबी का औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
| | Comments: (0)
तेज और छोटा पीडीऍफ़ रीडर


छोटे और तेज मुफ्त पीडीऍफ़ रीडर का नया संस्करण Foxit Reader 3.3.0 Build 0430 ।भारी भरकम Adobe Reader का बढ़िया विकल्प ज्यादा तेज और कम मेमोरी लेने वाला उपयोगी औजार ।सिर्फ 6.68 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।

| | Comments: (0)
पेंसिल स्केच के जैसा बनाये अपनी तस्वीरों को






अपनी तस्वीरो को बनाइये पेन्सिल से बने स्केच के जैसा इस मुफ्त औजार की मदद से और अपनी तस्वीरो को एक नया आयाम दीजिये ।अपनी फोटो चुनिए और इस सॉफ्टवेयर में दिए बार को आगे पीछे करके अपनी पसंद का स्केच प्राप्त कर सकते हैं ।सिर्फ 5 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
| | Comments: (0)
Naveen perkash ji
स्टार्ट मेनू को बनाइये बेहतर इस औजार से, नया आकर्षक एनिमेटेड रूप १० अलग अलग रूप है चुनने के लिए ।

ये मुफ्त में जारी किया गया प्रोग्राम है इस कारण इसको रजिस्टर करने की फाइल साथ में दी गयी है ।
प्रोग्राम की सेट अप् फाइल रन करें पर प्रोग्राम शुरू ना करे साथ में दिए रजिस्टर फाइल को रन करें अब आपका फुल वर्जन उपयोग के लिए तैयार है ।

ये प्रोग्राम आपके टास्कबार में आइकन के रूप में दिखाई देगा उस पर राईट क्लिक करके अलग स्किन चुन सकते हैं ।




इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
| | Comments: (1)
मौत की तारीख़ बताये वेबसाइट

अब आप सोच रहे होंगे की एसा कैसे हो सकता है की एक वेबसाइट आपको बिना देखे - जांचे आपको आपकी मौत की तारीख भी बता दे , जी हाँ इंटरनेट पर क्या कुछा नाही मिलता , और सब कुछ मौजूद ही हे तो मौत की घड़ी क्यो नही होगी , ये मौत की घड़ी थोड़ी सी जानकारी भर कर क्लिक करते ही आपको आपकी या जिसकी चाहें मौत की तारीख बता देती हे
तो देर किस बात की
The Death Clock पर क्लिक करें व देखें, ये क्या कहती है आपकी उम्र के बारे में





http://www.deathclock.com/

| | Comments: (0)
..If you want get any information in Hindi then you can use this sites..



http://princearora5.tk/

http://princehindisearch.tk

| | Comments: (0)
एक बढ़िया विडियो प्लेयर


एक बढ़िया मीडिया प्लेयर जो हाई डेफिनेशन विडियो से लेकर मोबाइल फ़ोन के विडियो तक चलायें ।आवाज और चित्र की गुणवत्ता बेहतर बनाने के कई विकल्प है इस औजार में ।इसमें आप DVDRip, HDTV, RMVB, QuickTime, MPEG-2, MPEG-4, AC3/DTS, VP3/6/7, Indeo, XVD, OGG/OGM, APE, FLAC, TTA, AAC, MPC, 3GP/AMR जैसे और भी बहुत से फाइल चला पाएंगे ।सिर्फ 8.6 एमबी का पोर्टेबल औजार । इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
| | Comments: (0)
सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है






आपके कंप्यूटर को सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है Spyware और Malware भी नुकसानदेह होते हैं आपके कंप्यूटर के लिए ।ये आपके कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम को चलने से रोक सकते हैं, आपकी जरुरी सूचनाएं किसी अन्य को भेज सकते हैं ।आपके मुख्य फोल्डर कि जगह पर .exe के रूप में प्रतिरूप फोल्डर बनाकर आपके फोल्डर तक आपकी पहुँच रोक सकते हैं ।आपके होम पेज को बदल सकते हैं, और आपके पेन ड्राइव से अन्य कंप्यूटर में भी फैलते है ।इन सबसे बचाने वाले सबसे उपयोगी औज़ार का नया संस्करण SUPERAntiSpyware 4.36.1006 Final ।एक मुफ्त टूल जो आपके कंप्यूटर से सभी Spyware और Malware को हटा देगा । एक जरुरी औजार आपके कंप्यूटर के लिए ।सिर्फ 7 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।