• 1 Project 1
    Suspendisse turpis arcu, dignissim ac laoreet a, condimentum in massa.
  • 2 Project 2
    uisque eget elit quis augue pharetra feugiat.
  • 3 Project 3
    Sed et quam vitae ipsum vulputate varius vitae semper nunc.
  • 4 Project 4
    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.
| | Comments: (0)
राईट क्लिक मेनू में फाइल और फोल्डर



अब अपने राईट क्लिक को बनाइये और भी बेहतर अब आप राईट क्लिक कर आपने ताजे प्रयोग की गयी फाइल्स और फोल्डर तक पहुँच सकते हैं ।इसमें आप ये भी निर्धारित कर सकते है की मेनू में कितनी फाइल और फोल्डर की सूची दिखाई देगी जैसे 10 या 100 ।एक छोटा मुफ्त औजार सिर्फ 900 केबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

| | Comments: (0)
cd डीवीडी या पेन ड्राइव में लगायें ऑटो रन सुविधा


अपने cd डीवीडी या पेन ड्राइव को बनाये ख़ुद चलने वाला इस आसान मुफ्त और छोटे५०० के बी के औजार से ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।


पोर्टेबल डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

| | Comments: (0)
अपने सीडी को कॉपी होने से रोकिये

आपकी सीडी को कॉपी होने से बचाने वाला औजार । इस टूल के उपयोग से आप अपनी ISO फाइल से कॉपी प्रोटेक्ट सीडी बना पाएंगे जिसे कॉपी नहीं किया जा सकेगा ।अपनी इसो फाइल चुनिए और एरर मैसेज लगाइए और अपनी सीडी बर्न कर लीजिये नयी बनी सीडी को कॉपी नहीं किया जा सकेगा ऐसा करने पर एरर दिखाई देगा ।वैसे इसे कॉपी किया जा सकता है पर उसके लिए कंप्यूटर के अच्छे जानकार की जरुरत होगी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

ये ट्रायल वर्जन है

| | Comments: (0)
हिंदी में सीखिए कंप्यूटर की तकनीके

"हिंदीभाषियों के लिये एक समर्पित वेबसाइट "
इस वाक्य के साथ हिंदी में कंप्यूटर के कुछ विषयों पर अच्छी जानकारी देने वाली वेबसाइट


शायद सबसे अच्छी तकनीकी वेबसाइट भले ना हो पर आप और मुझ जैसे अल्पज्ञानियों के लिए उपयोगी जरूर है ।


click here to open hindi site

| | Comments: (0)
XP के अंदर Linux या कोई और OS कैसे डालें? Virtual PC in your XP
कैसा रहेगा अगर Microsoft XP के अंगर एक और ओपरेटींग सिस्टम डाल के चलाएं या Ubuntu, Mac आदी Operating system डाल के चलाएं? मजेदार है ना?कभी एसा देखे हैं?


ईसके कुछ फायदे
आप जहां पर भी उसको रोक दें वो वहीं वैसी सथीती मे सेव हो जाता है और बाद मे जब उसको खोलेंगे तो उसी स्थीति मे मिलेगा।
अगर आपको कोई और ओपरेटींग सिस्टम चलाना हो तो आपको कंप्युटर फिर से चालु या बंद करने की जरूरत नही है।
किसी को सिखाना हो की कैसे फार्मेट मारते हैं
कोई भी प्रोग्राम वैसे ही मिले जैसे पिछली बाद छोडे थे
XP के साथ साथ कोई और भी OS चलाना हो जैसे उबंटू, आदी..
कोई भी साफ्टवेयर को ईसकी मदद से एक कंप्युटर से दुसरे कंप्युटर मे डाल सकते हैं। XP के अंदर Virtual PC कैसे डालें?पहले
यहां क्लिक कर(31MB) के Virtual PC डाउन्लोड करें, ईन्सटाल करने के बाद ईसको खोलें।ईसको खोलने के बाद दाई तरफ "New..." बटन को दबाएं

अब Next पर दबाएं, फिर New Virtual Machine Wizard मे Use Default Setting वाला ओपसन चुनें और Next दबाएं, फिर Finish बटन को दबाएं।अब Virtual PC को खोलने पर आपके द्वारा बनाया ओपसन दिखेगा उसपर क्लिक करें और फिर सेटींगस पर क्लिक करें।

अब सेटींग मे जाने के बाद Memory पर क्लिक करें और कम से कम 128MB सेट कर दें, फिर Hard Disk 1, Hard Disk2 मे से किसी भी एक पर क्लिक करें।Virtual Hard Disk Wizard पर क्लिक करें >> Next फिर Next >> फिर Next >> अब Browse पर क्लिक करें और जहां भी आपको Virtual हार्ड डिस्क बनाना हो वहां जाएं और Save कर दें और अब ओको दबा कर बाहर आ जाएं।अब आपने जो Virtual PC बनाया था उसको सलेक्ट कर के Start पर क्लिक कर दें।
अगर कोई एरर आए और जल्दी से बन्द हो जाए तो वापस सेटींग मे जा कर Memory को बढा कर देखें, अगर फिर भी स्टार्ट नही होता है तो फिर मेमोरी को आधा कर दें जैसे 80MB और फिर स्टार्ट करें।अब आपको जो भी ओपरेटींग सि्स्टम डालना हो जैसे उबंटु आदी कोई भी OS तो उसका बुटेबल सिडी अपने कंप्युटर मे डालें और जो DOS जैसा विंडो खुला है उसके निचे CD का आईकन होगा, उसपर राईट क्लिक करने के बाद Control Physical CD/DVD पर क्लिक करें और फिर उपर मेन्यु मे Action मे जा क Reset पर क्लिक कर के अपना OS ईन्सटाल कर लें।अब आप कभी भी उस डाले हुवे OS को चला कसते हैं।अगर आप बंद करना चाहते हैं और सारे काम को उसी स्टेट पर सेव करना चाहते हैं तो Turn off के ओपसन के जगह पर Save Stats को सलेक्ट कर दें और ओके कर दें।